जिले के दसोंदा गांव में आचार्य श्री का रात्रि विश्राम-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 06 at 6.53.22 PM

 

जिले के दसोंदा गांव में आचार्य श्री का रात्रि विश्राम। दमोह। वर्तमान युग के श्रेष्ठ संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज रविवार को जिले की पवित्र नदी व्यरमा के तट पर बसे गांव दसोंदा में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। रविवार सुबह अभाना में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पूजन विधि विधान से की गई,संघ सहित आहार चर्या सम्पन्न होने, आचार्य श्री को नवधा भक्तिपूर्वक आहार देने का सौभाग्य सुकमाल सिंघई और उनके परिजनों को प्राप्त हुआ। सामायिक पश्चात दोपहर मे आचार्य श्री का विहार ग्रामीण क्षेत्रों राजघाट, बीजाडोंगरी, पवित्र क्षेत्र गंगा झिरिया होते हुए दसोंदा पहुंचे जहां पर संध्या काल में गुरु भक्ति हुई, अभाना में आकर नोहटा, तेजगढ़, झलोंन, चंडी चोपरा, जबलपुर के श्रद्धालुओं के द्वारा आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त कर आमंत्रण हेतु निवेदन किया।WhatsApp Image 2022 03 06 at 6.53.21 PM आचार्य श्री ने राजघाट में तेजगढ़ और तेंदूखेड़ा की ओर विहार की सम्भावना को देखते हुए वहा की समाज ने बहुत आग्रह किया पर गुरुदेव ने इशारों में दसोंदा की ओर संकेत दिए और सोमखेड़ा, झलोंन, इमलियाघाट, लकलका, अर्थखेड़ा, टोरी के जैन श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। महेन्द्र जैन सोमखेड़ा ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज 4 से 5 बार जिले के सोमखेड़ा, लकलका के रास्ते झापन, नोरादेही अभ्यारण्य के मुंहली गांव के रास्ते में जंगली क्षेत्र उजीरा में रात्रि विश्राम करते हुए बीना बारह की ओर विहार कर चुके हैं। अभाना का नव युवक मंडल रास्ते में विहार की व्यवस्था करते रहें और आवागमन को सुगम बनाने जिले के पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी पैदल चलते रहें। राजघाट से दसोंदा के मार्ग पर स्थित अनेक लोग इस सदी के श्रेष्ठ संत के स्वागत के लिए उमड़ पड़े और रास्ते में जय जय गुरूदेव के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया, अपने अपने निवास स्थान के सामने विहार मार्ग को साफ करते हुए दिखे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जिससे यह पता चलता है कि भारत के गांव में रहने वाले लोग कितने सत्कार प्रिय होते हैं।

Share This Article
Leave a Comment