मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अमरपाटन द्वारा, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आहवान पर, आज दिनांक 07/03/2022 को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई व तहसील इकाई अमरपाटन के सयुंक्त तत्वाधान में, जिला संगठन मंत्री जगमोहन सिंह. एवं विनोद कुमार पटेल जिला सह सचिव के आगुआई में, सैकड़ों लोगों के रैली के साथ नारेबाजी करते हुए, पुरानी पेंशन व अन्य मांगे में साथ रैली तहसील कार्यालय पहुँचीं. जैसे ही रैली का काफिला लोगों ने देखा, वैसे ही अन्य विभागों के कार्मचरियो ने रैली में सम्मिलित हो कर, माननीय तहसीलदार साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
मुख्य रूप से उपस्थिति रहे, जगमोहन सिंह संगठन मंत्री, नरेन्द्र सोनी जिला उपाध्यक्ष, रमेश त्रिपाठी अध्यक्ष, तहसील इकाई अमरपाटन रामायण द्विवेदी, शिवप्रसाद पटेल, रामलाल कोरी, सेमईबार, सुदर्शन, दाहायत, समय लाल पाव, विनोद कुमार पटेल, जिला सह सचिव मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के साथ सैकड़ों शिक्षको ने उपस्थिति रहे.