मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिषत करे निराकरणः-राजीव रंजन मीना-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 07 at 8.46.15 PM 2

 

सिंगरौली 7 मार्च 2022/ कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तैयारियो की समीक्षा की गई। उन्होने बैठक मे उपस्थित नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि जनसामान्य को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का प्रयास करें। लोगों को डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित करें। नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। स्वच्छता में जिले की रैकिंग को बेहतर बनाने के लिए समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इसलिए आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें।उन्होने कहा कि शहर को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का अमला युद्धस्तर पर कार्य करे। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करे तथा खाली प्लाट में पडे प्लास्टिक कचरे का विशेष अभियान चलकर उनकी सफाई कराये। उन्होने नाले नालियो की सफाई कराने का निर्देश दिया।उन्होने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के तालाबो की खली जमीनो मे किये गये अतिक्रमण को हटाने के साथ ही धार्मिक स्थलो पर विशेष साफ साफाई कराने का निर्देश दिये। कलेक्टर ने जल जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि घर घर नल के माध्यम से सुद्ध पेयजल 31 मार्च तक उपलंब्ध कराना सुनिश्चित कराये। कलेक्टर वृहद जल प्रदाय योजना के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना सहित आबादी सर्वे रिपोर्ट, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना सहित आबादी सर्वे के कार्यो में प्रगति लाये तथा न्यायालयो में लंबित 107/16 तथा 122 के लंबित प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कोविड टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज सहित बूस्टर डोज की समीक्षा की। WhatsApp Image 2022 03 07 at 8.45.22 PM 2उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे छात्र छत्राऐ जो 15 से 18 वर्ष के है उन्होने तीन दिन तक चलने वाले महाअभियान के दौरान बैक्सीनेट कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि अभी तक लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाये गये है अभियान चलाकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में तथा नगर निगम के वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने गेहु उपार्जन के लिए जिले मे कराये जा रहे किसानो के पंजीयन की समीक्षा करते हुये डीएसओ को निर्देश दिये कि 10 मार्च तक लक्ष्य के अनुसार किसानो का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाये।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन सहित जनसुनवाई एवं 100 दिवस के लंबित आवेदन पत्रो के निराकरण की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी जिनके विभागो मे आवेदन लंबित है तीन दिन के अंदर संतुष्टि पूर्वक आवेदनो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी सहित एनआरएलएम के डीपीएम, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराये तथा जिन महिला स्व सहायता समूहो के प्रकरण बैको में लंबित है उनका निराकरण कर उन्हे लाभ वितरण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने निर्देश दिये कि पूरे गरिमा एवं सम्मान के साथ जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment