पैदल चलकर सरीला तहसील के शललेशवर धाम मंदिर में जल अभिषेक कर किसानों की बदहाल स्थिति को खुशी में बदलने के लिए मांगी मन्नत
मामला है बुंदेलखंड सूखे की मार झेल रहे किसानों को सुखमय जीवन बनाने के लिए, सरीला मेँ महेन्द्र सिंह राजपूत मंत्री जी व नगर के अन्य वरिष्ट नागरिकों के सहयोग से काँवड यात्रा निकाली गयी जिसमें कई दिग्गज नेता चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत , राठ विधायक मनीषा अनुरागी , जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत , व फिल्मी दुनिया के सितारा महेन्द्र सिंह ने शिरकत की .व पैदल काँवड यात्रा मेँ शामिल होकर नदी मेँ स्नान करके शल्लेश्वर मंदिर सरीला मेँ जलाभिषेक किया.
आपको बतादे की इन सभी दिग्गजों के सारीला पहुचने पर जनता मेँ एक उम्मीद और खुशी की लहर देखने को मिली. और सभी डिग्गजौं द्वारा सल्लेर्श्वर धाम मंदिर में जल अभिषेक कर किसानों की बदहाल स्तिथि को खुशी में बदलने के लिए भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगी गयी ,