पांच राज्यों के संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विश्वास और विकास की जीत होगी-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 08 at 6.00.01 PM

 

सांसद गणेश सिंह अपने जारी एक बयान में कहा है कि भारत के लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा मतदाता का अधिकार है। सफलता पूर्वक पांच राज्यों के सम्पन्न चुनाव जिसके लिए चुनाव आयोग बधाई के पात्र हैं।
पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत आएगा और यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति लोगों का विश्वास और उनके विकास के कार्यों के प्रति होगी।
सांसद श्री सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण चुनाव उत्तरप्रदेश का था और सभी विपक्षी दलों ने महाभारत युद्ध की तरह घिरा हुआ था किंतु वहां जनता ने विकास और मोदी जी के विश्वास की मजबूती के लिए वोट किया है। और 300 सीटों से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी। पंजाब में भविष्य के लिए आधार मजबूत करेगी
सांसद श्री गणेश सिंह मध्यप्रदेश के उन सभी कार्यकर्ताओं का जो पिछले ढाई महीनों से उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूर्णकालिक के रूप में लगाए गए थे उन सभी को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दुनिया में नरेंद्र मोदी जी के रूप में एक चमत्कारी नेतृत्व करने के रूप में उभरे हैं और रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध में दुनिया की नजर अब श्री नरेंद्र मोदी के ऊपर टिकी हुई है क्योंकि आज वही एक नेता है जो दोनों राष्ट्रध्यक्षों से वार्तालाप कर रहे हैं। आज हर भारतीय को गर्व करने का विषय है जब हमारे भारतीय यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित निकाल करके देश में ले आना यह ऐतिहासिक काम किया गया है वो सारे भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीतिक फैसले से अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त करते हैं।
सतना जिले के चार बच्चे जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए थे वह पूरी तरह से सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं और मैं उनसे मिल करके उनको शुभकामना दी है।

Share This Article
Leave a Comment