बहराइच जनपद में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत मूक बधिर छात्राओं द्वारा जनपद की वरिष्ठ सफल महिलाओं को सम्मानित किया गया व उनसे उनकी सफलता के बारे में सांकेतिक भाषा के माध्यम से चर्चा की और आज समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर रही है महिला दिवस पर महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी यहआयोजन मूक बधिर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने प्रेरित करने व एक सफल जीने की राह पर चलने के लिए प्रेरणा के रूप में किया गया जनपद की मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ,नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय,एडीआर श्रीमती शिखा यादव ,थाना महिला प्रभारी श्रीमती आशा रानी प्रियंका सिंह,डॉ लक्ष्मी शुक्ला को अंग वस्त्र मिष्ठान व बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की गई इस अवसर पर डॉ बलमीत कौर , सोनी ,आबदा खातून, जिकरा,महक श्रीवास्तव ,वंदिता ,खुशी, अर्चना आदि उपस्थित रहें।।