विधानसभा किस सदन में होने वाली चर्चाओं में सतना जिले का एक सवाल फस गया है यह सवाल है स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चित्रकूट विधायक निलांशु भैया ने इस आशय का सवाल लगाया कि सतना जिले के स्वास्थ्य महकमा में संस्थाबार कितने पद कब से रिक्त हैं और कब तक भरे जाएंगे सदन के पटल में होने वाली चर्चाओं के लिए जब सवालों को लॉटरी सिस्टम से निकाला गया तो संयोग से नीलांशु भईया का लगाए गए सवाल की पर्ची निकल आई विधायक के इस सवाल से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को सदन में इस पर पूरा जवाब देना होगा जवाब बनाने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त सुदामा बी खाड़े सीएमएचओ इंजीनियर एके अवधिया लिपिक सूर्य प्रकाश सिंह राजेंद्र सिंह एवं जिला अस्पताल के हेमराज राठौर को भोपाल तलब किया है स्वास्थ्य मंत्री 9 मार्च को इस सवाल का जवाब दें ।।