सीआरएस का सफल निरीक्षण ।लालकुआं भोजीपुरा के बीच की 68 किलोमीटर की दूरी मात्र 48 मिनट में की पूरी-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 9.00.45 AM

 

बरेली 8 मार्च, 2022ः रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) श्री मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत के साथ 8 मार्च, 2022 को इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री खान ने लालकुआं- भोजीपुरा तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल ने लालकुआं से भोजीपुरा लगभग 65 किमी की दूरी 48 मिनट में तयकर पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह सिमम्बर, 2021 में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 72 करोड़ है।WhatsApp Image 2022 03 09 at 9.00.44 AM 1

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले भोजीपुरा, देबरनियाँ, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों, टाॅवर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर श्री ओ.पी. सिंह, कार्यकारी निदेशक (इरकॉन) डॉक्टर सुभाष चंद्र मुख्य महाप्रबंधक (इरकान) श्री विमल किशोर नागर, महाप्रबंधक (इरकान) श्री संजीव कुमार सहित इरकान एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment