जोबट मे 9 मार्च 2022 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक महोदय आर.एस. वसूनीया द्धारा जिला अलीराजपुर के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षको की जोबट मे बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिऐ कि यदि वसूली के लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है तो सेवानियम अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। ।
बकायादार किसानों को
शतप्रतिशत सूचना पत्र वितरण किये जावे, व बताया जावे कि समिति ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 है। अंतिम तिथि तक ऋण जमा करने पर म.प्र. शासन के निर्देश अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा । भूअभिलेख पोर्टल पर सभी ऋणी सदस्यों की इंटरी की जावे, क्रिस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार का सहयोग लिया जावे । गेहूँ उपार्जन हेतू समस्त किसानों का गत वर्ष के बराबर पंजीयन करे । समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे। सभी सदस्यों के साख सीमा पत्रक सही B1, P2 से बनाऐ जावे। शासन के दिशानिर्देश अनुसार पशूपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिए जावे।
समिति के बकाया ऋणी किसानो की भूमि दृष्टि बंधक करावें। बडे विलफुल डिफॉल्टर सदस्यों के नाम समिति कार्यालय व ग्राम पंचायत या सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करे व लोक अदालत के माध्यम से भी वसूली करावें।अग्रीम खाद का भंडारण करवाऐ। बैठक मे एजेंडा अनुसार समीक्षा कर निर्देश दिऐ गए।
सभी समिति के कर्मचारियों को वसूली हेतु फिल्ड मे वसूली हेतू भेजे, वसूली जीप भ्रमण पर रहकर वसूली करें। वसूली लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है तो सेवा नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
बैठक मे बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. वसूनीया, एच.ए.के. पांडे, फिल्ड प्रभारी राजेश राठौड़, नोडल अधिकारी एस. सी. वाघे, क्षेत्रीय अधिकारी महीपाल राणावत, पर्यवेक्षक तथा जिले के सभी समिति प्रबंधक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।