दमोह। सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में इस सदी के सबसे बड़े कुण्डलपुर महामहोत्सव के सम्पन्न होने और बड़े बाबा के मस्त होकाभिषेक के शुभारंभ का सौभाग्य देने वाले संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का दमोह जिले में प्रवेश 26 नवम्बर 2021 को हुआ था और आज 9 मार्च को विहार होते हुए सागर जिले की सीमा में मंगल प्रवेश हुआ।आचार्य श्री को नवधा भक्तिपूर्वक पूजन करके आहार देने का सौभाग्य ब्रह्मचारी भैया लोगों को बुधवार को झापन गांव में प्राप्त हुआ, दोपहर बाद 2 बजे आचार्य श्री का संघ सहित बिहार झापन से सागर जिले के नौरादेही अभ्यारण्य के गांव मुहली की ओर हुआ, जहां रात्रि विश्राम होने की सम्भावना है। मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन ने बताया कि सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी के संघ में मुनि संघ और आर्यिका माताजी के साथ सकल जैन समाज को 5 दिसम्बर 2021 से 2 मार्च 2022 तक लगभग 87 दिन तक विराजमान रहकर धर्म लाभ प्राप्त हुआ। सभी धर्मों के लोगों को अपनी दिव्य देशना प्रदान की और इस सदी के जैन धर्म के आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए सभी धर्मों के लोगों को एक ऐसा संदेश दिया जिसका अनुशरण करके भारत को विश्व गुरु बना सकता है, आचार्य श्री विद्यासागर जी ने गाय की रक्षा करने, स्वदेशी शिक्षा को बढ़ावा देने, मातृभाषा को अपनाने का संदेश दिया। जैन धर्म के अनुयायी को भी अब मंदिर निर्माण से अधिक पर्यावरण संरक्षण, गौशाला स्थापित करने, स्वाबलंबी शिक्षा के लिए प्रतिभा स्थली, आयुर्वेद चिकित्सा के विकास में योगदान करने का संदेश दिया, गुरुदेव ने अपने प्रवचन में कहा था कि गुरु के मुख से निकला वचन कभी निरर्थक नहीं जाता जो भविष्य में सार्थक होगा। ज्ञात हो कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र गुबरा से प्रवेश जिले प्रवेश किया था और विहार भी झापन से हुआ मुहली की ओर हुआ। इन 104 दिनों में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने दमोह जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन धर्म के सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में समोशरण के साथ सम्पूर्ण जिले के वासियों को एक नई दिशा दी जो हम सब के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सौभाग्य प्रदान करेंगी।