बैरसिया:: राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील में आजकल तहसील परिसर में दलालों और बिचौलियों का दखल दिन बा दिन बढ़ता दिखाई देने लगा है जबकि तहसील में अधिकृत सात पिटीशन राइटर्स के लाइसेंसी किसानों की मदद के लिए बैठे हुए हैं जो दूरदराज के गांवों से राजस्व का काम कराने आने वाले अनपढ़ किसानों के आवेदन एवं आवश्यक अधूरे दस्तावेजों की पूर्ति वाजिव शुल्क ले मदद करते हैं इनके अलावा तहसील परिसर के अंदर दलाल और बिचौलिया झोला में नकलो के आवेदन टिकट और कुछ फार्म रखकर गांव के भोले-भाले किसानों को जल्द काम करा देने का लालच देकर उन्हें ठग रहे हैं ऐसे दलालों की पहचान आप तहसील परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज और बाहर चलते फिरते देख सकते हैं।।