जिला मंत्री ने महिलाओं को बताएं स्वच्छता के सूत्र-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 10 at 6.42.43 PM

 

विदिशा // पत्रकार महासंघ भोपाल की जिला मंत्री एवं मेडिकल क्षेत्र में अनुभव रखने वाली रीना ठाकुर ने जिले के अनेक ग्रामों की महिलाओं को घर में साफ सफाई एवं कचरे को चिन्हित जगह पर रखने हेतु प्रशिक्षण देते हुए कहा है कि जानकारी नहीं होने के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आज भी घर के गीले एवं सूखे कचरे को एक ही डस्टबिन में डाल देतीं हैं जिससे कचरा घर में तो बदबू देता ही है साथ ही उस पर मच्छर और मक्खियों का बैठना शुरू हो जाता है जिससे इनकी संख्या में इजाफा होने लगता है वही मच्छर और मक्खियां हमारे खाने पीने के सामान पर बैठ जाते हैं जिसको हम उपयोग में लेते हैं इस कारण तरह-तरह की बीमारियों के हम शिकार हो जाते हैं इसलिए महिलाओं से विशेष आग्रह है कि वह गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन डालें साथ ही अधिक कचरा अधिक समय के लिए जमा ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें तो हम स्वच्छ एवं एक निरोग भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकेंगे

Share This Article
Leave a Comment