सिंगरौली 10 मार्च 2022/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चन्द्रवंषी ने जानकारी देते हुये बताया कि रवि विपणन वर्ष 2022 एवं 23 में उपार्जित होने वाले गेहु की सफाई के लिए उपार्जन केन्द्रो में गेहु सफाई मशीन लगाये जाने हेतु 7 मार्च से 17 मार्च तक ई पोर्टल पर http://www.mptenders.gov.in पर ऑन लाईन निविदा आमंत्रित है।इच्छुक व्यक्ति निविदा प्रपंत्र का मूल्य ऑन लाईन पोर्टल पर भुगतान कर प्राप्त कर सकते है। निविदा से संबंधित समस्त जानकारी पोर्टल पर अपलोड है। विशेष जानकारी के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी जिला सिंगरौली के कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हे।