अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात डॉ दत्तात्रेयुदु नोरी को अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के अपोलो कैंसर सेंटर का इंटरनेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया-आंचलिक ख़बरें-शहज़ाद अहमद

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 31 at 10.27.07 AM

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

पद्मश्री प्रोफेसर दत्तात्रेयुदु नोरी, इंटरनेशनल डायरेक्टर- अपोलो कैंसर सेंटर और पूर्व चीफ़, ब्रेकीथेरेपी सर्विस, मेमोरियल स्लोअन कैटरिंग कैंसर सेंटर, न्यूयॉर्क, पूर्व चेयरमैन, डिपार्टमेन्ट ऑफ रेडिएशन ओंकोलोजी, न्यूयॉर्क-प्रेसबायटेरियन, वील कोरनेल मेडिकल सेंटर, न्यूयॉर्क, पूर्व निदेशक, कैंसर सेंटर, न्यूयॉर्क- प्रेसबायटेरियन क्वीन्स, यूएसए अपोलो हॉस्पिटल्स ने आज विश्वविख्यात रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट प्रोफेसर डॉ दत्तात्रेयुदु नोरी को अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के अपोलो कैंसर सेंटर का इंटरनेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस महीने से डॉ नोरी देश भर के अपोलो हॉस्पिटल्स में एक साल में 10 बार कन्सलटेशन के लिए उपलब्ध होंगे, वे भारत में 4 महीने बिताएंगे। वे आस्क अपोलो प्लेटफॉर्म ीजजचेरूध्ध्ूूण्ेंंचवससवण्बवउध् के माध्यम से साल भर वर्चुअली भी उपलब्ध रहेंगे। पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ नोरी को चिकित्सा एवं कैंसर देखभाल के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें निजी एवं पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट और अनुकरणीय विशेषताओं के लिए 2014 में अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘एलिस आईलैण्ड मैडल ऑफ ऑनर’’ से सम्मानित किया गया। 2017 में इण्डियन कैंसर कॉन्ग्रेस ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान -‘‘लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर’’ से सम्मानित किया। अपोलो हॉस्पिटल्स के परिवार में ‘लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर’ डॉ दत्तात्रेयुदु नोरी का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कैंसर के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र डॉ नोरी कैंसर के खिलाफ़ हमारी लड़ाई को सशक्त बनाने में मदद करेंगे। हमारे कैंसर सेंटरों के मरीज़ अब उनकी विशेषज्ञता से लाभान्वित हो सकेंगे और भारत में ही कैंसर के लिए सर्वश्रेष्ठ देखभाल पा सकेंगे।’’ डॉ प्रताप सी रेड्डी, चेयरमैन, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने कहा।
अपने पहले दौरे के दौरान डॉ नोरी ने चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल्स में विश्वस्तरीय अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने ग्लोबल हेल्थ समिट तथा ळ।च्प्व् क्लिनिक नॉलेज डेवपलमेन्ट प्रोग्राम के लॉन्च के मौके पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए।अपोलो हॉस्पिटलस में अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए प्रोफेसर दत्तात्रेयेदु नोरी ने कहा, ‘‘कैंसर के खिलाफ़ अपोलो टीम के मिशन के साथ जुड़ना अपने आप में गर्व की बात है। अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी अभूतपूर्व पहलों के साथ भारत के चिकित्सा परिवेश में क्रान्तिकारी बदलाव लाया है। अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर डॉ प्रताप रेड्डी के समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है, जिन्होंने देश में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा तकनीकें लाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। अपोलो कैंसर सेंटर के इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल चुनौतीपूर्ण मामलों के इलाज के लिए करूंगा, साथ ही मैं अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप में अपने सहकर्मियों के साथ अपने अनुभवों को साझा भी करूंगा।’’हमारे दस विश्वस्तरीय सेंटर रेडिएश्न, मेडिकल और सर्जिकल ओंकोलोजी में व्यापक देखभाल उपलबध कराते हैं, इन सेवाओं के साथ हम सुनिश्चित करते हैं कि भारतीय मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ और विश्वस्तरीय देखभाल मिले।’’ डॉ प्रीथा रेड्डी, एक्ज़क्टिव वाईस चेयरपर्सन, अपोलो हॉस्पिटलस ने कहा। ‘‘आने वाले समय में हम अपने कैंसर नेटवर्क का विस्तार जारी रखेंगे, ताकि मरीज़ों को इलाज के लिए विदेशों में न जाना पड़े। आने वाले समय में हम तीन और सेंटर खोलेंगे।’’ उन्होंने कहा।अपोलो कैंसर सेंटर प्रेसीज़न ओंकोलोजी, इम्युनोथेरेपी, टारेगेटेड थेरेपी, इनोवेटिव बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट, साइटोरीडक्टिव थेरेपी, मिनिमली इनवेसिव थेरेपी, रोबोटिक सर्जरी, ब्रेकी थेरेपी में नई तकनीकों और अब प्रोटोन थेरेपी के साथ कैंसर के इलाज के लिए ऐसी तकनीकें उपलब्ध कराता है जो इससे पहले सिर्फ भारत के बाहर ही उपलब्ध थीं।’’

Share This Article
Leave a Comment