किसानों के फसलों का निरीक्षण किया गया-आँचलिक ख़बरें-मोहित साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 122

पीके यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय थनरा (दिनारा) एग्रीकल्चर के डिपार्टमेंट के (HOD) सुशांत सिंह सर जी द्वारा आदेश अनुसार रावे प्रोग्राम हेतु पीके विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं ने ग्रामों में जाकर जैसे की हम्मीरपुरा ग्राम में ग्राम के सरपंच रामेंद्र गुप्ता को साथ लेकर स्टूडेंट सहित किसानों को फसलों का निरीक्षण किया गया और रोक रहित फसलों को उपचार हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई
जैसे की पीके विश्वविद्यालय के स्टूडेंट ने पंचायतों में जाकर सरपंच के साथ किसानों को भी पंचायत की सभी जानकारियों को किसानों को अवगत कराया गया जैसे कि खेत तालाब, बगीचा गार्डन , मेड़बंदी, कंपोस्ट खाद बनाने हेतु गोबर गैस प्लांट जैसी आदि जानकारियों को उपलब्ध कराया गया पीके विश्वविद्यालय के स्टूडेंट ओं के नाम
(1) संकेत लोधी
(2) स्वाति झा
(3) अनुज लोधी
(4) अजय राजपूत
(5)शिवानी झा
(6) सावित्री लोधी
(7) खुशबू जाटव
(8) आरती साहू
(9) पूनम लोधी
(10) गायत्री लोधी
(11) उमाशंकर लोधी
(12) अतुल राजपूत
(13) सतेंद्र लोधी
(14) उमेश लोधी
(15) रानू जाटव
(16) जितेंद्र जाटव
(17) नवीन जाटव
पी के विश्वविद्यालय छात्रों ने अपना अलार्म दिखाया और किसानों को भी बहुत खुशी हुई मिलकर यह छात्रों का किसानों ने बहुत बधाइयां दी और शुभकामनाएं दी

Share This Article
Leave a Comment