आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की भव्य अगवानी पटनागंज में कल। दमोह। सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का विहार 2 मममार्च को हुआ था और प्रतिकूल स्वास्थ में भी लगभग 140 किलोमीटर की दूरी तय करके आज 12 मार्च को अतिशय क्षेत्र पटनागंज में सकल जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएंगी। आज सुबह छिरारी में आचार्य श्री की आहार चर्या सम्पन्न हुई और दोपहर बाद छिरारी से विहार हुआ और संध्या काल में दयोदय गौशाला पहुंचे जहां रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार सुबह 4 किलोमीटर दूर स्थित अतिशय क्षेत्र पटनागंज करीब आठ बजे पहुचेंगे,जहां सभी भक्तों को दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सिद्ध क्षेत्र पटनागंज एक हज़ार साल पुराना अतिशय क्षेत्र है जहां पर मुनीसुब्रत नाथ भगवान की प्राचीन मनोग्य प्रतिमा विराजमान हैं, यह पवित्र नदी सुनार के तट पर स्थित है जिसके कारण प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है। यह पवित्र क्षैत्र रहली नगर के पास स्थित हैं।