बारां-ढाई माह में ब्लाईन्ड मर्डर का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Aanchalik Khabre
6 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 31 at 10.30.16 AM

मृतक परिवार 10 जुलाई से मिनी सचिवालय में बैठा था धरने पर, 4 दिन से जारी था अनशन
फिरोज़ खान
बारां 30 जुलाई। शहर में सवा दो माह पहले माथना रोड पर घांसीलाल मीणा हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने पर्दापास कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। शेष की तलाश जारी है। हत्या का कारण आपसी रंजिश होना सामने आया है। दूसरी ओर लम्बे समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा नहीं करने पर मृतक का परिवार 10 जुलाई से मिनी सचिवालय में धरने पर बैठा हुआ था तथा पिछले चार दिनों से अनशन जारी था।
दोपहर को एसपी किशोरीलाल मीणा द्वारा कार्यालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा करने के बाद मृतक के परिवार एएसपी विजय स्वर्णकार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। एसपी मीणा ने बताया कि 18 मई को माथना सामुहिक विवाह सम्मेलन से बारां की तरफ आते समय दुनीखेडा और गोपालपुरा के बीच घासीलाल उुर्फ कृष्णमुरारी मीणा निवासी मूण्डला की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। रात्रि को करीब 10 बजे हुई इस वारदात में अज्ञात बदमाशों ने एक मोटरसाईकिल पर सवार घासीलाल समेत तीन व्यक्तियों के साथ गंभीर मारपीट की थी। सिर में गम्भीर चोट होने के कारण घासीलाल को कोटा रेफर कर दिया गया था। जबकि दूसरे साथी नाम बंटी योगी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दौराने ईलाज कोटा एमबीएसएच में घायल घासीलाल की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 जोडकर आरोपियों की तलाष पतारसी शुरू कर दी।
पुलिस के सामने चुनौती-
एसपी मीणा ने बताया कि मृतक घासीलाल के हत्यारों की गुत्थी सुलझाने में सबसे बडी परेषानी यह आ रही थी की मृतक के साथ मोटरसाईकिल पर बैठे बन्टी योगी व सुनिल राठौर द्वारा अज्ञात मुलजिमानों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी अथवा हुलिया नही बताया गया था। इनके अलावा घटना के कोई भी चष्मदीद गवाह नही थे। थाना पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास करने के बाद भी अज्ञात मुलजिमानों का पता नही चला तो पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई ।
वर्चस्व की लड़ाई रही हत्या कारण-
एसपी ने बताया कि मृतक घासीलाल पुत्र मोहनलाल मीणा एवं रामविलास, छगनलाल, सीताराम मीणा निवासी मूण्डला के परिवारो मे वर्षो से परिवार के वर्चस्व को लेकर रंजिष चली आ रही है। इसके कारण 2012 में भी दोनों परिवारों के बीच झगडा हुआ था। वहीं पिछले वर्ष 13 नवम्बर को मृतक घासीलाल व रामविलास , छगनलाल , सीताराम के परिवार मे पुनः झगडा हुआ था। जिसमे दोनों परिवारो के लोगों को पाबन्द भी करवाया था। इस झगड़े में तेजमल उर्फ तेजेन्द्र निवासी राधापुरा जो कि रामविलास की लडकी का मंगेतर है, वह भी षामिल था। जिसके मामूली सिर मे चोट लगना सामने आया है। तेजमल उर्फ तेजेन्द्र अपने ससुराल मे पिटने व बेइज्जती सहन नहीं कर पाया व इस कारण वह मन ही मन घासीलाल केा सबक सिखाने की सोचने लगा। जबकि रामविलास , छगनलाल आदि का परिवार पुरानी रंजिष के कारण पहले से ही घासीलाल व उनके परिवार को सबक सिखाना चाहते थे। इस कारण कमल पुत्र रामविलास, रविकान्त पुत्र रामविलास और तेजमल उर्फ तेजेन्द्र ने योजना बनाकर अपने साथियो आलोक मीणा निवासी माथना तिराया बारां, सत्यप्रकाष मीणा निवासी खजुरना , गोलू उर्फ गजेन्द्र मीणा निवासी उत्तम काॅलोनी बारां, दीपेष मीणा निवासी राधापुरा, आषु वर्मा निवासी नाकेाडा काॅलोनी बारां व तरूण नागर निवासी बालाजी राईस मिल के पास कोटा रोड बारां को साथ लेकर घासीलाल की हत्या को अंजाम दिया।
टीम को ऐसे मिली सफलता-
एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि अनुसंधान करने वाली टीम में थानाधिकारी कोतवाली राजेन्द्र कुमार मीणा पु0नि0, रामेष्वर प्रसाद उ0नि0, हरलाल उनि, जगदीष प्रसाद सउनि, प्रवीण कुमार हैड कानि0, फरीद उद्दीन हैड कानि0, शोभागमल हैड कानि0, हरीष भाटी हैड कानि0, हरिप्रकाष कानि0, अमरचन्द हैड कानि0, शहाउदीन कानि0 , मनीष कानि0 को रखा गया। टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर मुलजिमानो पतारसी की गई। घासीलाल की हत्या करने के पीछे कमल पुत्र रामविलास निवासी मुण्डला व तेजेन्द्र उर्फ तेजमल का हाथ होने संभावना सामने होने पर संदिग्ध आरोपीयों की तलाष पतारसी प्रारम्भ की गई। तलाष के दौरान मुखबीर खास से सुचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो उक्त घटना में सरीक हो सकते है, बारां रेल्वे स्टेषन पर खडे है तथा कही बाहर जाने की फिराक में इस ईत्तला पर रेल्वे स्टेषन पर थानाधिकारी मय जाप्ता के पहुंचे। जहां से तेजमल उर्फ तेजेन्द्र मीणा निवासी राधापुरा, कमल मीणा निवासी मूण्डला व आलोक उर्फ बोमची निवासी माथना तिराहा बारां को डिटेन कर लाया गया। जिन्होेंने अपने साथी सत्यप्रकाष मीणा निवासी खजुरना , दीपेष मीणा निवासी राधापुरा , रविकान्त मीणा निवासी मुण्डला , गोलू उर्फ गजेन्द्र मीणा निवासी उतम कालोनी बारां व आषु वर्मा तथा तरूण नागर निवासी बारां के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। षेष मुलजिमान सत्यप्रकाष मीणा निवासी खजुरना, दीपेष मीणा निवासी राधापुरा, रविकान्त मीणा निवासी मुण्डला, गोलू उर्फ गजेन्द्र मीणा निवासी उतम कालोनी बारा व आषु वर्मा तथा तरूण नागर निवासी बारां की तलाष जारी है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफतार किया जावेगा।

Share This Article
Leave a Comment