‘वर्ल्ड प्लंबिंग डे’ के अवसर पर प्रिंस पाइप्स ने प्लंबरों का किया सम्मान-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा 

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 12 at 3.50.51 PM 1
नई दिल्ली : प्रिंस पाइप्स और रेड एफएम ने पूरे भारत में काम करने वाले प्लंबरों के जज़्बे को सलाम करते हुए ‘वर्ल्ड प्लंबिंग डे’ का जश्न मनाया। प्रिंस पाइप्स वर्ष 2018 से ही इस इंडस्ट्री में ‘वर्ल्ड प्लंबिंग डे’ के आयोजन की अगुवाई कर रहा है, और इस साल 93.5 रेड एफएम तथा प्रिंस पाइप्स ने साथ मिलकर प्लंबरों के कभी हार न मानने वाले जज़्बे तथा हम सभी के घरों में उनकी अहमियत का सम्मान करने के लिए बेहद अनोखे रेडियो कैंपेन – ‘श्रम का सम्मान’ के माध्यम से इस दिन का जश्न मनाने की पहल की।WhatsApp Image 2022 03 12 at 3.50.51 PM
श्री निहार छेड़ा, वीपी स्ट्रैटेजी, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड, ने कहा, “प्रिंस पाइप्स पिछले 4 सालों से इस कैंपेन का आयोजन कर रहा है, और हर साल हमारे उड़ान लॉयल्टी प्लेटफॉर्म पर बढ़ती सदस्यता के साथ हमारा जुड़ाव भी मज़बूत होता जा रहा है। पूरे भारत के 7 शहरों में काम करने वाले प्लंबरों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ‘श्रम का सम्मान’ की थीम के 2 भाग हैं – इसके पहले हिस्से में प्रिंस की ओर से मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके जरिए हमने प्लंबरों को उनकी कड़ी मेहनत तथा हमारे साथ लंबे समय से जुड़े रहने के लिए उनका अभिनंदन किया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस कैंपेन के दूसरे हिस्से में उन्हें श्रम से जुड़े सम्मान के बारे में प्रेरित किया गया। इस कैंपेन का उद्देश्य प्लंबरों को अपने पेशे के लिए आवश्यक साधनों से लैस करना और उन्हें अपने काम में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करना है। बदलते वक़्त को ध्यान में रखते हुए, प्रिंस पाइप्स की ओर से प्लंबरों के हुनर को निखारने के लिए वर्कशॉप भी आयोजित किए जाते हैं, जिसके जरिए उन्हें प्रिंस द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स, नई टेक्नोलॉजी आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। हम उन्हें इसलिए ट्रेनिंग देते हैं ताकि वे अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सुझाव दे सकें, जिससे उन्हें अपने काम में  सम्मान भी मिलेगा। यह प्रिंस पाइप्स द्वारा इस श्रृंखला में जुड़े हर व्यक्ति की अहमियत को बढ़ाने का अहम तरीका है। प्रिंस ने इस इंडस्ट्री में एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कुछ निष्ठावान प्लंबर सहयोगियों को दुर्घटना बीमा पॉलिसी भी प्रदान की है।”
‘श्रम का सम्मान’ कैंपेन के बारे में:
रेड एफएम के सहयोग से देश के 7 शहरों – मुंबई, पुणे, दिल्ली, पटना, जयपुर, बेंगलुरु और हैदराबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी शहरों के जाने-माने रेडियो जॉकी ने ‘प्लंबरों से परिचय’ कार्यक्रम के तहत अपने-अपने शहरों के प्लंबरों से बातचीत की, उनके पेशे से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की, साथ ही उनकी ज़िंदगी, उनकी दिलचस्पी और उनके अरमानों के बारे में जानने की कोशिश की। हमारे प्लंबर साथियों ने प्रिंस पाइप्स के प्लंबर गीत को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में गाया, जो इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण था। इस गाने का लिंक:

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लंबर समुदाय को प्रोत्साहित करना, उनका हौसला बढ़ाना तथा समाज एवं उद्योग जगत में उनके योगदान की सराहना करने के साथ-साथ बदलते वक़्त को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने तकनीकी और व्यावहारिक कौशल को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
प्रिंस पाइप्स द्वारा वर्ल्ड प्लंबिंग डे की पहल:
2018: इस इंडस्ट्री में पहल की शुरुआत करते हुए हिंदी में ‘प्लम्बर गाना’ लॉन्च किया
2019: पहले साल में मिली जबरदस्त कामयाबी के बाद, प्लंबर गाना को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए 6 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया गया और लॉन्च किया गया
2020: लॉयल्टी प्रोग्राम और उड़ान के साथ जुड़ाव – जो प्रिंस पाइप्स के स्वामित्व वाला प्लंबर लॉयल्टी मेंबरशिप तथा मार्केटिंग प्रोग्राम है – के माध्यम से प्लंबरों की मेहनत का जश्न मनाया
2021: बाथरूम की मरम्मत करने वालों से लेकर बाथरूम सिंगर तक – प्रिंस पाइप्स ने ‘मेरा प्लंबर यार, सिंगिंग सुपरस्टार’ कैंपेन के जरिए प्लंबरों के कभी हार न मानने वाले हौसले का जश्न मनाया, जिसमें पूरे भारत से प्लंबरों ने भाग लिया l
Share This Article
Leave a Comment