थाना भांडेर द्वारा नशे मे वाहन चला रहे चालक से मोटर साइकिल ज़ब्त कर धारा 185 एमव्ही ऐक्ट की कार्यवाही की गई-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 13 at 9.33.42 AM

थाना भांडेर द्वारा नशे मे वाहन चला रहे चालक से मोटर साइकिल ज़ब्त कर धारा 185 एमव्ही ऐक्ट की कार्यवाही की गई-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रभारी महोदय भाण्डेर द्वारा चेकिंग करने पर आरोपी शरद तिवारी को शराब के नशे मे मोटर साइकिल चलाते हुए पाया गया जिसपर एमव्ही ऐक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मोटर साईकिल क्रमांक mp 32B 4584 मौके पर ज़ब्त की गई बाद मे आरोपी शरद तिवारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया , आरोपी मोटर साइकल के कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया जिसे जिसे जप्त किया गया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह गुर्जर, उनि अवतार सिंह, उनि लकड़ा जी अवधेश दीक्षित , आर सूरज ,आर. दिलीप सिंह सै. अनिल की अहम भूमिका रहीं

Share This Article
Leave a Comment