जिला छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के तीन शेर चौक पर भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में अपनी 6 सूत्रीय मांगो में भवन निर्माण समिति भूमि आवंटन और शहर की पेयजल समस्या समाधान के लिये कामठी जलाशय का जल्द निर्माण करने की मांग पर प्रशासन और आन्दोलनकारियो के बीच बातचीत में मांग क्रमांक एक और दो शासन स्तर पर होने की स्थिति में शासन को भेजने और मांग क्रमांक तीन से छह को नजूल भूमि आवंटन 2020 के प्रावाधान के तहत जाँच कार्यवाही करने और अतिरिक्त बिंदु ग्राम लेन्डोरी से रैयतवाड़ी तक सड़क निर्माण करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा कर एसडीएम आरआर पांडे ने लिखित में आंदोलनकारियों को पत्र सौंपा
तदउपंरात भागोंगपा के कृष्ण कुमार बर्डे ने अन्न त्याग आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की इस मौके पर श्याम कवडेती,विजय सलामे, संजय परतेती, रघु सरेआम के अलावा कांग्रेस के विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विस्वास कॉम्बे और प्रशासन की अधिकारी उपस्थित थे।
भागोंगपा का अन्न त्याग आंदोलन समाप्त, प्रशासन के जवाब से सन्तुष्ट आंदोलनकारी-आंचलिक ख़बरें-चेतन शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment