समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है राम जानकी संस्थान (आरजेएस) आंचलिक ख़बरें- डॉ० नरेंद्र टटेसर

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 31 at 2.26.16 PM

मैं नरेंद्र कुमार टटेसर सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही एक लघुउद्यमी भी हूंँ। देश के लिए दो लड़ाईयांँ लड़े एक वीर सैनिक के घर में जन्म लेने के पश्चात सकारात्मकता की शिक्षा मुझे बचपन से ही मिली। पिता के सकारात्मक व्यक्तित्व का गहरा प्रभाव मेरे बालमन पर पड़ा। प्रारंभिक आधुनिक शिक्षा के पश्चात प्राचीन गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली से अध्ययन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप नैतिक विचारों के माध्यम से सकारात्मकता का मुझ पर और अधिक प्रभाव हुआ। डी.एन.वाई.एस. के पश्चात चिकित्सा क्षेत्र में लगभग दस वर्षों के कार्योपरांत मेरा झुकाव सामाजिक कार्यों के प्रति होता चला गया और मैंने कई संगठनों के साथ मिलकर अनेक सामाजिक कार्य किए। इसी दौरान अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मैंने खाद्य उत्पाद बनाने वाली अपनी कंपनी ‘पूर्ति फूड विजन’ की स्थापना की। उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य उत्पाद बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा मेरी इस कंपनी को कई बार विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। मेरे कार्यों के लिये मुझे कई संस्थानों द्वारा भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
इस सबके बावजूद समाज के लिए कुछ विशेष न कर पाने की पीड़ा मेरे मन में थी। जिसके कारण मैं हमेशा बेचैन रहता था। ऐसी परिस्थितियों में सौभाग्य से एक बड़े आयोजन के दौरान मेरी मुलाकात दिल्ली स्थित सकारात्मकता के क्षेत्र में काम करने वाली सुप्रसिद्ध संस्था राम जानकी संस्थान ‘आरजेएस’ के राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना जी से हुई। उनके सकारात्मक व्यक्तित्व का प्रथम मुलाकात में ही मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। मेरे विशेष आग्रह पर आपने मुझे अपने सकारात्मक कार्यों में शामिल कर लिया। आदरणीय मन्ना जी के सकारात्मक व्यक्तित्व के प्रकाश में ही मेरा व्यक्तित्व और अधिक सकारात्मक होता चला गया और मैंने भी आपके नेतृत्व में आरजेएस सकारात्मक भारत अभियान का हिस्सा बनकर समाज में विभिन्न क्षेत्र के लोगों के साथ अलग-अलग राज्यों एवं अलग-अलग स्थानों पर सकारात्मक बैठकों के माध्यम से अपना योगदान दिया। देशभर में एक सौ से अधिक सकारात्मक बैठकों के आयोजकों में से आरजेएस द्वारा मुझे समाज में महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति, कृषक-जागरूकता, लघु उद्यम द्वारा रोजगार सृजन, जैविक खाद्य पदार्थों द्वारा स्वास्थ्य रक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता जैसे समसामयिक एवं आवश्यक मुद्दों पर किये गए सकारात्मक कार्यों के अधिकतम सफल प्रयासों के लिये ‘भारत-उदय’ सम्मान २०१९ के लिए चयनित किया गया है। इससे मुझे एवं मेरे परिवार के साथ ही मेरे मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। मैं आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना जी का बहुत आभारी हूंँ जिनके कारण ही मेरा काम और नाम राष्ट्रीय पटल पर आ सके हैं। भारत उदय सम्मान मिलने पर जहांँ मुझे अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है एवं मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूंँ वहीं मुझे यह भी आभास है कि अब मेरा कर्तव्य एवं जिम्मेदारी समाज एवं राष्ट्र के प्रति और अधिक बढ़ गये हैं। जिसके लिए मैं तैयार हूंँ।
मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि हम सभी आरजेएस समाजसेवी एवं पत्रकार राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना जी के नेतृत्व में देश में और अधिक बड़े सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होंगे।

Share This Article
Leave a Comment