दुर्घटना के बाद दो टुकड़े में तब्दील हुई टाटा की कार, तीन की मौत दो हुए घायल, रीवा अमरकंटक मार्ग में राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे पर हुआ, भीषण सड़क हादसा। टाटा आल्टो कार अनियंत्रित हो कर, पेड़ से टकराई, उड़े कार के परखच्चे। टक्कर के बाद कार दो टुकड़े में टूटी, तीन की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।अनुपपुर के रहने वाले बताए जा रहे दुर्घटना के शिकार, कार सवार। नई आल्टो कार की पूजा कराने अमरकंटक जा रहे थे, दुर्घटना ग्रस्त लोग।
दुर्घटना के बाद दो टुकड़े में तब्दील हुई टाटा की कार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
