जिला कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के स्वयं के आवास के सपने को पूरा करने शासकीय अमला लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के निर्देशानुसार आवास हितग्राहियों से सतत संपर्क और संवाद कर उन्हें शीघ्रता से आवास पूर्ण कराने के लिए समझाइश दे रहे हैं और समस्याओं का आंकलन कर साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सीईओ श्री गोमे ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत झिर्री और भमका का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री गोमे ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई हितग्राही आवास बनाने में लापरवाही करे या हीलाहवाली करे तो वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित करें। श्री गोमे ने झिर्री व भमका के निर्माणाधीन पीएम आवासों का निरीक्षण कर आवास हितग्राहियों से संवाद किया और गुणवत्ता के साथ आवास पूर्णता के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ विनोद पांडे व अन्य अधिकारी मौजूद थे।