मेरा पत्थर प्रदेश की महिलाओं व बच्चियों के सम्मान के लिए: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.17.53 PM

 

उमा भारती ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र

 

भोपाल::पूर्व मुख्यमंत्री एब वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने रविवार को राजधानी भोपाल में एक शराब की दुकान में पत्थर मारकर शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की तोड़फोड़ करते हुए हुए कहा मैं देश की नारियों के साथ हूं इस तरह से उनका घर बर्बाद नहीं होने दूंगी इस घटना के बाद उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा उस पत्र में लिखा है कि मैंने डेढ साल पहले आपसे चर्चा की थी और आपकी तरफ से सकारात्मक जवाब मिला था कि मैं जागरुकता अभियान करुं और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इसी तरह का मिलता जुलता जवाब दिया था। मेरा मानना है कि शराबबंदी की पहल पहले मध्यप्रदेश सरकार करे और समाज सरकार का साथ दे,क्योंकि सरकार की रजामंदी से ही दुकानें खोली जाती हैं। गंगा यात्रा के बाद मैंने आपसे मिलने का समय मांगा लेकिन आप ही सम्मान पूर्वक मुझसे मिलने आए। आपने मुझे सुझाव दिया था कि नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर सामाजिक अभियान चलाया जाए, जिसमें सरकार भी साथ देगी। उमा ने आगे लिखा है कि मैं रविवार को भोपाल के बरखेड़ी पठानी के आजाद नगर गई,जहां बस्ती,स्कूल और मंदिर के आसपास शराब दुकानें बनी हुई है, जिसके विरोध में यहां की महिलाएं कई बार धरना,प्रदर्शन और शिकायतें कर चुकी हैं। पिछले 3 साल से हर बार प्रशासन आश्वासन देता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने मुझे बताया कि जब भी बच्चियां या महिलाएं बाहर जाती हैं तो पुरूष शराब पीकर उनकी तरफ देखकर लघुशंका करते हैं। इतना सुनने के बाद मैं तुरंत मुड़ी और शराब की दुकान पर एक पत्थर दे मारा। सरकार को तुरंत ही निषिद्ध और वर्जित जगहों पर स्थित शराब दुकानों और अहातों को बंद कर देना चाहिए। वहीं मैं भी एक महिला हूं और महिलाओं के सम्मान के लिए मैंने यह किया। मैं आपकी बात से सहमत हूं कि सामाजिक सस्थाएं और सरकार जागरुकता अभियान चलाएगी तो मैं भी समर्थन करुंगी।

Share This Article
Leave a Comment