कमालगंज नगर में दोबारा जीत कर, आने पर विधायक का रोड शो-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 155

कमालगंज नगर में आज दोबारा जीत कर, आने पर विधायक नागेंद्र सिंह का भव्य रोड शो हुआ,
जिसमें ग्राम नगला दाऊद मैं, अलिदराज खान अपने गांव के सामने स्वागत किया, फिर नगर पंचायत अध्यक्ष पति तरुण महेश्वरी ने, विधायक नागेंद्र सिंह का माल्या पुष्पा, जिसे फुल बारिश करके, स्वागत किया. अबीर और गुलाल को जमकर उड़ाया गया, और जय श्रीराम के नारे लगाए गए, तो वही नीतीश महेश्वरी ने भी, विधायक नागेंद्र सिंह को माला पहनाकर, भव्य स्वागत किया, और जमकर आतिशबाजी की गई, तो वही सभासद शिवकुमार हलवाई ने स्वागत किया, दीपू बजाज ने भी स्वागत किया, तो वही नगर के चौराहे पर शास्त्री नगर सभासद ऋतुराज सिंह ने भी, विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया, इसी प्रकार हर जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. लोगों में काफी उत्साह दिखा विधायक के प्रति, आपको बताते चलें कि, आज नगर में विधायक का रोड शो किया गया. जिसमें तपस्वी मंदिर से खुदागंज की सीमा तक, विधायक का भव्य स्वागत काफी जगह किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ,तरुण महेश्वरी, डॉक्टर देवदत्त राजपूत, पूर्व प्रधान प्रमोद शुक्ला, ब्लाक प्रमुख पति शील चंद राजपूत, महेश चंद्र राजपूत, लड्डू गोपाल, विमल तिवारी, शिवकुमार गोयल, राजीव दुबे, राजीव गुप्ता, हिना दवे, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment