होली पर हजारों श्रद्धालु करेंगे बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक। दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में विराजमान देवाधीदेव भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के दर्शन पूजन के लिए भारत देश से ही नहीं विश्व के अनेक देशों से श्रद्धालु नियमित रूप से महामस्तकभिषेक करने आ रहे हैं, वैसे तो होली के अवसर पर हजारों लोग प्रतिवर्ष कुण्डलपुर आते हैं, पर इस बार बड़े बाबा का महामस्तकभिषेक भी चल रहा है और तीन दिन का अवकाश भी मिल रहा है,ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की सम्भावना है क्योंकि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भी बुंदेलखंड के पवित्र क्षैत्र पटनागंज में विराजमान हैं तो सभी श्रद्धालु बड़े बाबा और छोटे बाबा का आशीर्वाद होली पर लेने आयेंगे, जिस कारण से कुण्डलपुर कमेटी द्वारा सभी समिति के प्रभारीयो से व्यवस्थाओं और सहयोग करने संबंधी चर्चा की हैं। ज्ञात हो कि होली पर्व पर तीन से चार दिन का अवकाश मिलने से लोग धार्मिक स्थल पर जाकर खुशियां मनाते हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, सागर, कटनी, सतना, विदिशा, ललितपुर, जयपुर सहित मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों से प्रति वर्ष होली पर हजारों श्रद्धालुओं का जत्था बड़े बाबा के दरबार में आता है और बड़े बाबा का पूजन अभिषेक, शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। सिद्ध क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई ने बताया कि इस बार 2 वर्ष के बाद कोरोना से मुक्ति मिलने से लोगों में उत्साह, उमंग और उल्लास का वातावरण निर्मित दिखाई दे रहा है, जिससे इस बार की होली पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की सम्भावना की जा रही हैं और कमेटी सभी श्रद्धालु को उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए जुट गई है।