देवीपुर थाना परिसर में होली और सवे बारात को लेकर, शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि रूप से देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ,बीडीओ अभय कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारीअजय कुमार सहित दर्जनों मुखिया जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि, देवीपुर थाना क्षेत्र मैं कुछ इलाका बिहार से सटा हुआ है. होली के दिन बिहार के लोग आकर यहां शराब पीकर उपद्रवी ना करें, इसको लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. वही थाना प्रभारी ने बताया कि होली के दिन, सादे लिबास में भी जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का कोई घटना ना हो. इस मौके पर रामूडी पंचायत मुखिया संघ जिला अध्यक्ष बबलू पासवान, दवाना पंचायत मुखिया संजय यादव, झूमर बाद पंचायत मुखिया बबलू बरनवाल, जिला परिषद सदस्य महैन्द्र यादव, बीजेपी प्रखंडअध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, जेएमएम जिला मोर्चा अध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष रेवती रमण यादव, के अलावे थाना के सभी पुलिसकर्मी समेत कई लोगों मौजूद थे.

