आंवला तहसील के थाना सिरौली पुलिस ने बीस लीटर अवैध शराब के साथ, तीन तस्कर पकड़कर भेजे जेल दिया. बही होली पर बेचने को बनाई जा रही, कच्ची शराब बनाते हुए, पुलिस ने तीन तस्करों को बीस लीटर शराब और लहन के साथ, पकडकर जेल भेज दिया. गुरुवार को बसंतपुर जाने वाले रास्ते पर, बड़ागांव के तीन लोग. सत्यपाल, रूपराम और ब्रजपाल को 20 लीटर शराब , भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण, ( भट्टी )सहित हिरासत में लिया गया । पुलिस ने तीनों पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर, जेल भेज दिया है। वहीं सिरौली के फरजंदनगर मोहल्ले के अजहर बेग को, एक देशी बंदूक़ समेत, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।