एसडीओपी व थाना प्रभारी ने लगाए सितारे —
अजमेर सिंह रावत हेंडकोंस्टेबल से बने सहायक उपनिरीक्षक
ग्रह मंत्रालय पीएचक्यू विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई,पदोन्नति सूची में भितरवार पुलिस थाने में पदस्थ हेंडकोंस्टेबल, अजमेर सिंह रावत को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है, गुरुवार को जैसे ही पदोन्नति आदेश पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा, भितरवार भेजा गया, वैसे ही एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे एवम, थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने, अजमेर सिंह रावत मल एसडीओपी कार्यालय में, आयोजित बधाई कार्यक्रम में वर्दी पर, सितारे लगाकर पदोन्नति का लाभ मिलने पर बधाई दी । इस दौरान श्री बारंगे ने कहा कि, शासकीय सेवा में निष्ठावान तरीके से सेवा देने का प्रतिफ़ल पदोन्नति है. वही थाना प्रभारी परमार ने कहा कि, शासकीय सेवा में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को, उसके द्वारा किये कार्यो का प्रतिफ़ल मिलने का इंतजार रहता है, क्योंकि वही एक सरकार की ओर से, दिए जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है । आयोजित कार्यक्रम में, अजमेर सिंह रावत को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक बनाये जाने पर, वरिष्ठ अधिकारियों एवं साथियों ने पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया ।