खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. जहां आज जगह-जगह अमरोहा में बड़ी शिद्दत के साथ. धूमधाम से होली पूजन किया गया. जिसमें पुरुषों से लेकर महिलाओं तक ने होली पूजन किया और, शीश नमन कर जिसमें सरला अग्रवाल ने बताया की, होलिका दहन से पहले यहां पर, होली पूजन किया जाता है. सुबह से लेकर शाम तक होली पूजन होता है. और उसके बाद सुबह के समय होली दहन होगा. जिसमें कल 4:00 से होलिका दहन होगा. बुराई पर अच्छाई की जीत और उसके बाद होली मिलन समारोह, शुरू हो जाएगा, जिसमें एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाते हैं, और शिकवे गिले भुला कर, आपस में गले मिलते हैं, जिसमें हसनपुर में होली पूजन किया गया. आप तस्वीरों को देख सकते हैं, किस तरह से होली पूजन किया जा रहा है. और किस तरह से सजाया गया है. बाकायदा शीश नमन करते हुए, महिलाएं होली पूजन कर रही है.