जिला संभल में चोरी हुई बाइक का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग, खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां अमरोहा हसनपुर निवासी साबिर की बाइक, थाना असमोली क्षेत्र के गांव महमूद नगर जिला संभल में चोरी हो गई थी. लेकिन थाना असमोली पुलिस अभी तक, उसका सुराग नहीं लगा पाई. जी हां हम आपको बता दें, हसनपुर निवासी साबिर शादी समारोह में 13 मार्च को, गांव महमूद नगर गए थे, जैसे ही खाना खाने के लिए, बाइक स्कूल में खड़ी कर, खाना खाने के लिए गई तो, खाना खाने के बाद आकर अपनी बाइक को देखा तो, बाइक वहां पर नहीं थी, जिसमें बाइक वहां पर ना होने पर, साबिर के होश उड़ गए, और इधर उधर देखा तो, बाइक नहीं मिली, तब जाकर थाना असमोली संभल में पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद, थाना असमोली पुलिस अभी बाइक का सुराग नहीं लगा पाई.