डीजीपी का निर्देश मध्यप्रदेश में कोई घटना ना हो?-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read

भोपाल होली त्यौहार पर हुड़दंगीयो से निपटने, मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के अनुभाग पुलिस बल द्वारा, निकाला गया फ्लैग मार्च, हर जिले हर तहसील के मुख्य मार्गो से, निकला पुलिस बल का फ्लैगमार्च मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए निकला, एसपी, डीएसपी, एसडीओपी, हर जिले एवं तहसील की हर थाना की, एवं मध्य प्रदेश की देहात पुलिस सहित , होली से निपटने के लिए तैयारी कर ली है, अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को, पुलिस ने जेल भेज दिया गया है, एवं मध्य प्रदेश में कोई ऐसी अनहोनी घटना ना हो, इसके लिए पुलिस ने व्यापक व्यवस्था कर ली है, डीजीपी सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा, मध्यप्रदेश के जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

Share This Article
Leave a Comment