सब पढ़े सब बढ़े सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरिया मे निशुल्क बैग वितरण ग्राम प्रधान रामस्वरूप. एसएमसी अध्यक्ष अरविन्द कुमार. ग्राम के अन्य सम्मानित व्यक्तियों के बीच आयोजन किया गया l बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l इस मोके पर चन्द्रकांत ओमरे. अजय कुमार. हरीकृष्ण शर्मा. शशिप्रकाश. और संदीप गुप्ता. समस्त शिक्षक मौजूद रहे ल