छतरपुर- डीआईजी और पुलिस अधीक्षक शनिवार की देर शाम बिजावर से श्री जटाशंकर धाम तक दौड़ते हुए पहुंचे। डीआईजी विवेक राज सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा शनिवार की शाम अचानक बिजावर आए और जटाशंकर मार्ग पर पहुंचे । यहां से दोनों अधिकारी अपने वाहनों से उतरे और दौड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। दोनों अधिकारी बगैर रुके हुए बिजावर से जटाशंकर तक करीब 15 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए पहुंचे। श्री जटाशंकर धाम पहुंचकर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पूजा अर्चना की।