यूपी के बरेली में होली वाले दिन यानी शुक्रवार शाम सीबीगंज के पस्तौर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय हरि शंकर की हत्या कर दी गई थी। जिसका सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक हरिशंकर की पत्नी नन्हीं देवी ने अपने दामाद शंकर के साथ मिलकर की थी। दोनों ने पहले हरिशंकर का गला घोंटा और बाद में रस्सी की मदद से उसे बांस पर टांग दिया। जिसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस ने हरिशंकर के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की थी।
पुलिस के मुताबिक हरिशंकर की शादी करीब 25 वर्ष पहले नन्हीं देवी से हुई थी। दोनों के 6 बच्चे है। बताया जा रहा है कि हरिशंकर शराब पीने का आदी था। जिसकी वजह से दोनों में आए दिन झगड़ा होता। दो बेटियों की शादी हरिशंकर पहले ही कर चुका था। उसकी पत्नी ने बताया कि हरिशंकर पहले ही गांव की करीब 22 बीघा जमीन बेच चुका था। अब वह जिस घर में नन्हीं देवी का परिवार रह रहा था उसे भी बेचना चाह रहा था। जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि होली वाले दिन हरिशंकर ने शराब पी रखी थी। जब नन्हीं अपने घर पहुंची तो हरिशंकर और नन्हीं के बीच झगड़ा होने लगा। जिस पर हरिशंकर ने नन्हीं देवी को मारना पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, इन सब में बीच में पड़े अपने दामाद शंकर को भी हरिशंकर ने पीट दिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बना ली। और घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बच्चे पड़ोस में रंग खेलने के लिए गए थे।