आंचलिक समाचार ने कुछ दिन पहले अपने अंक में सफेदपोश से सावधान अंक प्रकाशित किया था जिसको एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने उसे देखा था वही सफेदपोश का शराब पीकर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा की गाड़ी के सामने ही उत्पात मचाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में बैठा कर रखें है एसडीएम के ऊपर दबाव डाला जा रहा है पर पुष्पा फिल्म का डायलॉग झुकेगा नहीं साला
कटनी रोड में शराब दुकान से शराब पीकर निकले युवक ने मैहर sdm की गाड़ी से सामने ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। समझाइश के बाद भी शांत नही होने पर युवक की हुई धुनाई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर कराया मेडिकल। मैहर थाने में युवक को बैठा लिया गया है। युवक का नाम निशांत गर्ग जो पुरानी बस्ती का निवासी है ऐसे ही 10 से 20 केस निशांत गर्ग के ऊपर है जमीन हड़पना मोहल्ले में गुंडागर्दी करना किसी घर में आग लगाना शासकीय जमीन में कब्जा करना दूसरे की जमीन में घर बनाना ऐसे ही तमाम अपराधिक रिकॉर्ड निशांत गर्ग पिता कोमल किशोर गर्ग बहन प्रिया गर्ग वाह उसके दो भाई और चाचा राजेश गर्ग जो शारदा प्रबंधक समिति मैं है इनका पूरा परिवार ही ऐसे लोगों के नाम पर बोलता है जिनका दूर-दूर तक रिश्तेदारी नहीं है ऐसे अपराधिक रिकॉर्ड वाले शहडोल कलेक्टर ने जांच की और उनका मकान गत दिनों तोड़ दिया गया ऐसे ही सफेदपोश अभिषेक पांडे और प्रिंस खरे और यह तीनों भी मैहर में बहुत उत्पात मचाते हैं और नेतागिरी दिखाते हैं और विधायकों के दम पर बात करते हैं ऐसे गुंडा व्यक्तियों के ऊपर प्रशासन नकेल क्यों नहीं डालता रात दिन उनकी निगरानी रखें तो कुछ चोरियां उजागर होगी
क्या प्रशासन की चलती नहीं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे विधायक ?-आंचलिक ख़बरें-शाह आलम
Leave a Comment
Leave a Comment