जनता के लिए अच्छा अवसर, प्रशासन करेगा पूरा सहयोग- कलेक्टर श्री मिश्रा
जिला कटनी – बरही में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 24 व 25 मार्च को, विधायक के साथ कलेक्टर ने लिया शिविर स्थल का जायजा,बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास संसाधनों की कमी होती है और वे बड़े शहरों में बड़े अस्पतालों में जाकर अपना इलाज नहीं करा सकते हैं। ऐसे मरीजों को उनके घर के नजदीक ही इलाज निशुल्क उपलब्ध हो, इसी उद्देश्य को लेकर दो दिन का निशुल्क चिकित्सा व परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जो भी आएगा, उसके पास आयुष्मान कार्ड हो या न हो, उसका पूर्ण रूप से निशुल्क इलाज किया जाएगा। यह बात बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में 24 व 25 मार्च को भोपाल के चिरायु अस्पताल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे निशुल्क चिकित्सा व परीक्षण शिविर की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेन्द्र पाठक ने कही।
विधायक श्री पाठक के साथ शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि बरही ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बड़े अस्पतालों में इलाज कराने नहीं जा पाते हैं और शिविर में उनको पूरी तरह से निशुल्क इलाज मिलेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शिविर में स्थल में जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं हैं और वे पात्र हैं, उनके कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा और जो पात्र नहीं हैं, उनका भी निशुल्क इलाज होगा। इससे पहले विधायक श्री पाठक व कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ शिविर स्थल व बरही अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, एसडीएम महेश मंडलोई, एसडीओपी शिखा सोनी, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पंजीयन कराने वालों का निशुल्क होगा इलाज
सरस्वती स्कूल बरही में पं. सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में 24 व 25 मार्च को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में चिरायु अस्पताल भोपाल के 150 डॉक्टर व 300 पैरामेडीकल स्टॉप सेवाएं देंगे। जिसमें पंजीयन कराने वालों का निशुल्क परीक्षण, इलाज होगा और ऑपरेशन भी किए जाएंगे। जिनका इलाज मौके पर संभव नहीं होगा, उनको निशुल्क भोपाल भेजकर इलाज कराया जाएगा। शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर ,ह्रदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, कृतिम गर्भाधान, मूक बधिर बच्चों की जांच, नेफ्रो लॉजी, न्यूरोलॉजी,मेडिसिन (सामान्य रोग) आदि के मरीजों के पंजीयन के बाद परिसर में बने 15 विभागों में जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर में मरीजों को निशुल्क जांच के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।