जिला कटनी – कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। हर व्यक्ति के जीवन का एक सपना होता है कि उसका पक्का आशियाना हो। लोगों के इस सपने को साकार करने का कार्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर रही है। जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण पक्के मकान बने, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016-17 से प्रारंभ हुई थी और वर्ष 2021-22 तक जिले में पात्र हितग्राहियों के 1 लाख एक हजार 910 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और उसमें से 78 हजार 177 आवास हितग्राहियों द्वारा पूर्ण कराए जा चुके हैं, जबकि 23733 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिसके लिए मैदानी स्तर पर जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार सतत मॉनिटरिंग की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सुचारू क्रियान्वयन के लिए लगातार समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण कराने को लेकर समीक्षा कर निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
बहोरीबंद जनपद क्षेत्र में पूर्ण हुए 15 हजार 422 आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के योजना के प्रारंभ वर्ष 2016-17 से अब तक जनपद पंचायत बड़वारा में 21424 आवास स्वीकृत हुए हैं और उसमें से 16541 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं व 4883 आवास का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार बहोरीबंद जनपद पंचायत में 20366 आवास स्वीकृत हुए हैं और 15422 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं व 4944 आवासों में कार्य चल रहा है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 22014 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 17306 आवास पूर्ण चुके हैं और 4708 अपूर्ण आवासों में निर्माण कार्य चल रहा है। जनपद पंचायत कटनी में 11229 स्वीकृत आवासों में से 9323 का कार्य पूर्ण हो चुका है और 1906 का कार्य प्रगति पर है। वहीं रीठी जनपद पंचायत में 13155 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 9807 पूर्ण हो चुके हैं और शेष 3348 आवास प्रगतिरत है। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 13722 स्वीकृत आवासों में से 9778 का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 3944 आवास निर्माणाधीन हैं।