गृहस्थाश्रम भगवान शिव से सिखें
मोहगांव हवेली सौंसर विगत बुधवार से, वार्ड नंबर 6 मोहगांव हवेली में, भागवत प्रवक्ता किशोर पालिवाल, मुन्ना महाराज इनके मुखारविंद से चल रहीं, श्रीमद् भागवत कथा में आज शिव विवाह प्रसंग में श्रोता झूम उठे।
श्रीमद् भागवत कथा के आज तृतीय दिन, शिव विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भागवताचार्य मुन्नाजी महाराज नें, भगवान शिव के गृहस्थाश्रम की सुंदर व्याख्या करते हुए कहा कि, यदि पति पत्नी अपना अहंकार एवं, महत्वकांक्षा त्यागकर समर्पण भाव से जीवन जीएं तो, स्वर्ग से अधिक आनंद गृहस्थाश्रम में हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उकंडराव वंजारी ने बताया कि, प्रतिदिन सुबह श्रीमद् भागवत के संस्कृत श्लोकों का पारायण, श्रीमद् भागवत ग्रंथ पूजन तथा, दोपहर मुन्नाजी महाराज इनके मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा हो रही हैं। उन्होंने बताया कि, श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का समापन मंगलवार, 29 मार्च को हवन पूजन एवं महाप्रसाद के साथ होगा.