ढीमरखेड़ा सहकारिता समिति कर्मचारी संघ ने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 25 at 6.35.52 PM

 

जिला कटनी – प्रदेश महासंघ के आवाहन पर जिला कटनी कलेक्टर के माध्यम से मांगों को लेकर दिनांक 21-3-2022 को ज्ञापन सौंपा गया था। सहकारिता समिति कर्मचारी संघ की मांगे पूरी न होने पर 25 मार्च 20 22 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है । शाखा उमरिया पान के समस्त कर्मचारी जनपद प्रांगण पर अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये है खास बात यह है कि सहकारिता मंत्री की घोषणा अनुसार संस्था के समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिए जाने के निर्देश दिए गए थे,शासन द्वारा सेवा नियम अनुसार ली जा रही है। किन्तु घोषणा तो कर दी गई लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है।WhatsApp Image 2022 03 25 at 6.35.51 PM इसी प्रकार बैंक टेंडर भर्ती में संस्थान कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता एवं नियमनुसार भर्ती की जावे इन मांगों को लेकर सहकारिता समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को दी गई जिसमें ढीमरखेड़ा समिति प्रबंधक संजय पांडे झिन्ना पिपरिया समिति प्रबंधक संतोष त्रिपाठी वीरेंद्र गर्ग राजेश श्रीवास्तव राजेश दहिया संतोष दुबे अजय मिश्रा राकेश पाठक आदर्श ज्योतिषी रामभरोस पटेल अनूप मिश्रा अनिल पटेल विक्की साहू अश्विनी शुक्ला एवं समस्त सहकारिता कर्मचारी संघ उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment