करैरा के सोनचिरैया अभ्यारण्य क्षेत्र के किसानों ने घेरा कलेक्ट्रेट, निकाली रैली-आंचलिक ख़बरें- महेन्द्र सिंह राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 25 at 9.54.32 PM

 

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के सोनचिरैया अभ्यारण्य क्षेत्र के किसान रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर के न मिलने पर कलेक्ट्रेट के गेट पर ही बैठ गए। करीब 3 सैंकड़ा किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोनचिरैया अभ्यारण्य समाप्त करने की मांग को लेकर अब लामबंद नजर आ रहे है और बड़े आंदोलन की बात कह रहे हैं।

कृष्णा रावत (प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन) ने बताया कि अभ्यारण्य क्षेत्र में 32 ग्राम पंचायतों के किसान परेशान है। सोनचिरैया वर्षो से नही दिखी है और अब विलुप्त मानी जाती है। अभ्यारण्य क्षेत्र में कई प्रतिबन्ध लागू होते हैं जो परेशानी की वजह बन रहे हैं। जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक, सड़को पर रोक, सहित अनेको प्रतिबन्धों के चलते किसान परेशान हैं। करैरा विधानसभा में चुनाव में हर बार यही मुद्दा मुख्य होता है परंतु चुनाव के बाद जीतनेवाला प्रत्याशी इस मुद्दे को भूल जाता है। अब किसान पूरी तरह से लामबंद दिखाई दे रहे हैं और आगे ये आंदोलन उग्र रूप भी धारण कर सकता है। एडीएम ने ज्ञापन लेने की बात कह कर मनाने का प्रयास किया लेकिन किसान कलेक्टर से मिले बगैर जाने को तैयार नही है। अब तो किसान कह रहे हैं कि आज हम कलेक्टर का इंतजार करेंगे और फिर कलेक्टर को हम से मिलने का इंतजार करना पड़ेगा। यहां बता दें कि कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो किसान धरने से नहीं हटे इसके बाद एसपी राजेशसिंह व एडीएम उमेश शुक्ला आए और ज्ञापन लेकर धरना खत्म करवाया।

 

Share This Article
Leave a Comment