जिला कटनी – नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, स्थानीय जनों से किया संवाद,आप लोगों की सुविधा और नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए नगर निगम के स्वच्छता दूत दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम स्वच्छता दूतों द्वारा किए जा रहे कार्य का सम्मान करें और घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरे को यहां-वहां या नालियों में न डालें।
यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को नगर के सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान बरगवां में स्थानीय जनों से संवाद के दौरान कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सुबह बरगवां मुख्य मार्ग में चल रहे नाले की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया और स्वच्छता मित्रों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और स्वच्छता मित्रों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर की स्वच्छता को लेकर स्थानीय जनों सेे भी संवाद किया।