कोठी थाना अंतर्गत भैसवार गांव में, डोहर परिवार की कच्चे घर में लगी आग, जिसकी चपेट में दादी समेत दो नाती की मौके पर मौत। कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुँची. वही एंबुलेंस उपलब्ध ना होने के कारण, तीनों शव को ट्रैक्टर से लाया गया. घटनास्थल पर एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे. कोठी तहसीलदार नही पहुँची मोके पर । मृतकों में दादी विद्या बाई डोहर, जिनकी उम्र 65 वर्ष, कीर्ति डोहर जिसकी उम्र 5 वर्ष, सागर डोहर जिसकी उम्र 8 वर्ष बताई जा रही हैं।
आग लगने से बुजुर्ग महिला सहित दो मासूमो की दर्दनाक मौत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
