सतना नयागांव थाना सब इंस्पेक्टर बरकड़े को कमान क्षेत्र के गोदावरी मोड़ में नशीले कफ सिरप के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ में आए 2 बाइक सवार युवकों को रात भर थाने में रखने और फिर छोड़ देने के आरोपों की जांच के बाद नयागांव थाने के टीआई संतोष तिवारी, कांस्टेबल विमलेश यादव, रघुवीर सिंह और धर्मेन्द्र सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह कृत्य 23 मार्च की रात का है। मामला संज्ञान में आने पर जांच की जिम्मेदारी चित्रकूट की एसडीओपी प्रभा किरण किरो को दी गई थी।
चारों पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। नयागांव थाने की कमान सब इंस्पेक्टर आशीष बरकड़े को सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि एसडीओपी की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद निलंबन की कार्यवाही की गई है। बताया गया कि बाइक में सवार दो युवक रीवा की ओर जा रहे थे। गोदावरी मोड़ पर जांच के लिए इन्हें रोका गया। दोनों के पास से नशीला कफ सिरप पकड़ा गया। आरोप है कि आरोपियों को रात भर थाने में बैठाए रखा गया। एमपी ड्रग्स कंट्रोल एक्ट और एनडीपीएस के तहत कार्यवाही के बजाय मात्र एमवी एक्ट का चालान बनाकर बाइक समेत आरोपियों को छोड़ दिया गया। ऐसे ही कई गंभीर आरोप उन पर लगे हैं जानकार सूत्र बताते हैं उनके पास अनगिनत प्रॉपर्टी है