जिला कटनी – स्वर्ग धाम घाट महानदी मैया की गोद में कुम्भ की बैठक हुई जो कि निरंतर चल रही है बच्चे से बूढे तक सभी संकल्पित लोग पहुंचे सबने अपने विचारो के साथ संकल्प भी लिया की माँ महानदी को गंगा मैया सा सम्मान मिले उसके लिए प्राण प्रण से समर्पित होकर कार्य करेंगे।
स्वर्ग निर्माता पृकृति पुत्र त्यागी जी ने बताया की स्वर्ग या कुम्भ हमारी नही बल्कि ईश्वर की प्रेरणा है मानव मात्र के लिए यह संभव नहीं हम परमात्मा की पवित्र संतान है यह उसकी महती कृपा है कि परम सत्ता ने हमें श्रेय दिया है साथ ही हमारे साथ उठने बैठने वाला हर आयु वर्ग से संबंधित जो भी सम्पूर्ण सृष्टि मे है सबका सहयोग सकारात्मक रूप से मिल रहा है आइये धरती पर स्वर्ग बनायें मानव में देवत्व जगाये।
हर नदियों को गंगा सा पूजें।
उपस्थित जनो ने दुनिया की सभी नदियों के साथ अपनी जन्मभूमि की नदियों को पवित्र रखने स्वयं के साथ सभी को संकल्प दिलाया सम्पूर्ण देशवासी और विश्व के सभी देशों से जुड़े लोगों ने त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि पहुंचने का चिन्तन रखा है यह 2022कुम्भ की शुरुआत है 2024 चैत्र नवरात्रि पर ही 11 दिवसीय लगेगा महाकुंभ दुनिया का सबसे पवित्र तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला विश्व पटल पर स्थापित करेगा अपना स्थान जो सच्ची और अच्छी आगामी पीढ़ी को संदेश भी होगा अपने साथ सभी तीर्थो का जल और मिट्टी लेकर पधारें महानदी मैया का अभिषेक हम आप सब मिलकर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक निरंतर महाआरती के साथ करेंगे त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में है जहाँ कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु अपना सर्वस्व समर्पित कर सेवक रूप मे अपने को परोस चुके हैं आप सभी इस पवित्र कुम्भ क्षेत्र में पहुंचे और अपनी पवित्र ऊर्जा से अपने विचार रख इस कुम्भ को दुनिया का सबसे महान कुम्भ बनाने में तत्परता दिखाये कुम्भ धन से नही लगेगा कुम्भ तो विचारों का संगम है।