औरैया। जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत, कस्बा बेला में तिर्वा रोड पर माननीय सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक के द्वारा, कन्नौज लोकसभा की क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत होने के लिए, जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार की समस्या को सुना जाएगा, और उसका उचित निस्तारण किया जाएगा. सांसद सुब्रत पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश में 35 साल बाद एक पंचवर्षीय पूर्ण करने के बाद, माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने ही दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति हर जात के विकास के लिए कार्य करती है, इसमें जाति का भेदभाव नहीं होता है. प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का भारत देश के अंदर शायद ही कोई ऐसा हो, जिसमें उनकी योजनाओं का लाभ लोगों को ना मिला हो, चाहे उज्जवला गैस योजना हो, शौचालय, आवास, बिजली किसी न किसी योजना का हर गांव में हर व्यक्ति को लाभ मिला है. इन योजनाओं में जातिवाद का भेदभाव नहीं किया गया है. जब तक हमारे देश का पिछड़ा निम्न वर्ग का व्यक्ति वह किसी भी जात से क्यों ना हो, उसका विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. इस भाषण के साथ उन्होंने अपनी बात को समाप्त किया. बेला के पूर्व प्रधान राजेश सिंह चौहान, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. और भारतीय जनता पार्टी को जातिवाद से दूर सबके लिए, समान अवसर प्रदान करने वाली पार्टी बताया और, क्षेत्र में किसी के साथ भी अन्याय ना हो, हर क्षेत्र की समस्या को सरकार तक पहुंचाया जा सके. इस उद्देश्य जनसंपर्क कार्यालय खोला गया.