सरई तहसील पिडरा गांव में हल्का पटवारी अनुभव त्रिपाठी को 15हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 29 at 9.52.16 AM

 

सिंगरौली, 28 मार्च सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पीपरखांड स्थित पटवारी कार्यालय में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायत कर्ता
जितेन्द्र कुमार तिवारी पिता उमेश कुमार तिवारी ग्राम करई तहसील सरई जिला सिंगरौली लोकायुक्त रीवा में की थी शिकायत।
विक्री जमीन का नामांतरण करवाने के एवज ने पटवारी ने 56 हजार रुपयों की मांग की थी। शिकायत के तथ्यों को परखने के बाद सोमवार को अपने योजना बाध्य तारिके से रिश्वत के 15000 रुपये लेकर पीपरखांड स्थित पटवारी कार्यालय में पिड़रा में पदस्थ पटवारी अनुभव त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र कुमार त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष के पास भेजा गया है। रिश्वत के रुपये लेते ही पीछे से मौके पर पहुंची ट्रैप अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक़ ट्रेप दल के सदस्य – निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा।WhatsApp Image 2022 03 29 at 9.52.35 AM
शिकायत कर्ता द्वारा
बताया गया कि जमीन का नामांतरण करवाने के लिए तीन माह पहले आवेदन दिया था।दर्ज करने के नाम पर 60 हजार रुपये मांगे थे। दोनों के बीच 56 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। इस मामले की शिकायत कर्ता द्वारा रीवा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज दर्ज कराई थी। जांच उपरांत शिकायत की पुष्टि होने पर पटवारी को पकड़ने के लिए योजना बाध्य तारिके से की गई कार्यवाही।

Share This Article
Leave a Comment