दतिया जिला मे शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शिक्षा विभाग के नियमों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा बनाया जा रहा है मजाक।एक ऐसा मामला भांडेर तहसील में आया प्राचार्य बीईओ को हटाकर प्रधान अध्यापक मिडिल को बनाया बीईओ संवितरण अधिकारी।मध्य प्रदेश शासन के नियमअनुसार बीईओ नही बनया जा सकता। एचनएन जाटव को हटाकर गंगाराम जाटव को बना दिया गया। गंगाराम जाटव पहले प्रधानाअध्यापक माध्यमिक खिरिया आलम मै पदस्थ थे। गंगाराम जाटव ने जिला पचयात सीईओ और जिला शिक्षा विभाग अधिकारी से साठगांठ करके बिईओ बन गये। दतिया जिला के शिक्षा विभाग में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार दतिया कलेक्टर नहीं दे रहे हैं ध्यान। दतिया कलेक्टर साब को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए।और गंगाराम जाटव को तत्काल बिईओ पद से हटाना चाहियै। जिससे मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की छवि कर्मचारियों के बीच में अच्छी बनी रहे और जनता के बिच मै। देखते हैं खबर चलने के बाद दतिया कलेक्टर क्या कार्रवाई कहते हैं।कि ऐसे ही शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़बातै रहेंगे
।