ढीमरखेड़ा में वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 6वें दिन भी रहे सहकारी कर्मचारी,शुक्रवार को करेंगे सीएम हाउस का घेराव
ढीमरखेड़ा तहसील की सहकारी समितियों के, सहकारी कर्मचारी बुधवार को 6 वे दिन भी वेतनमान की मांग को लेकर, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय मैं पंडाल लगाकर, हड़ताल पर बैठे सहकारी कर्मचारियों ने बताया कि, गुरुवार को सभी सहकारी कर्मचारी भोपाल के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार सुबह भोपाल में सामूहिक रूप से, मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करेंगे। इस दौरान सहकारी कर्मचारि सामुहिक रूप से स्तीफा भी सौपेंगे। उन्होंने बताया कि, मांग पूरी नही होने तक हमारी काम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेंगी।