करकेली,,, उमरिया जिले के सर्वोदय महिला मण्डल की अध्यक्षा रीना पाण्डे व उनकी महिला टीम के द्वारा पच्चास गरीब महिलाओं को गर्मियों में पानी एकत्रित करने के लिये बड़ी स्टील की टंकी ,राशन,पौश्टिक आहार का वितरण भी किया गया।सर्वोदय महिला मण्डल की रीना पाण्डे ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुऐ उनसे संवाद किया उन्हे जल सरंक्षण ,पर्यावरण सरंक्षण के महत्व के बारे में बताया तथा आत्मनिर्भर बनने के लिये स्वरोजगार से जुड़ने के लिये प्रेरित किया तथा अपनी अपनी समस्याऐं बताने को कहा और उनकी समस्याऐं सुन उसका शीघ्र निराकरण का आष्वासन दिया।उमा मिश्रा ने सभी महिलाओं का फूलमाला से स्वागत किया।इस अवसर पर जिला अस्पताल व कालरी डिस्पेंसरी डा0रिचा गुप्ता व डा0आर0के0सिंह के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व सर्वोदय महिला मण्डल द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया व रीना पाण्डे ने महिलाओं को बीमारियों से बचने के प्रति सचेत रहने को कहा तथा नशा न करने व पौश्टिक आहार लेने व नियमित योग व्यायाम करने की हिदायत दी।इस अवसर ग्राम अचला की सरपंच प्रभा चतुर्वेदी व रीना पाण्डे के समाजिक उत्थान के कार्याें की प्रशंसा करते हुऐ आभार व्यक्त किया ।